सूरतगढ़: दीपावली पर पुलिस और पालिका प्रशासन ने कसी कमर, तीन दिन के लिए बदली ट्रैफिक व्यवस्था, पटाखा मार्केट में दुकानें सजी
सूरतगढ़ मे दीपावली को लेकर पुलिस ने मुख्य बाजार मे बैरिकेडिंग करवाने के साथ ही वाहन पार्किंग के लिए कुछ स्थान चिन्हित कर दिए हैं। वहीं दूसरी ओर पालिका द्वारा लॉटरी निकाले जाने के बाद पटाखा बाजार भी सज गया है। ट्रैफिक प्रभारी मूलसिंह शेखावत ने शनिवार शाम को बताया कि तहसील चौराहे, पुरानी धानमंडी से आगे भारी वाहनों का शहर में प्रवेश निषेध किया गया है।