लगदू: बसिह में पुलिस ने घर से 179 ग्राम चरस पकड़ी, आरोपी किया गया गिरफ्तार
Lagdu, Kangra | Jun 24, 2025 मंगलवार को 3 बजे पुलिस थाना खंडिया की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बसिह में एक घर से एक सौ उन्यासी ग्राम चरस बरामद की है । आरोपी की पहचान कर्ण सिंह उर्फ सिप्पी पुत्र श्री अम्मि चन्द निवासी बसिह तहसील खुण्डिया के तौर पर हुई है। आरोपी को गिरफ्तार करके NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इस मामले में पुलिस की कार्यवाही जारी है