मोहनिया: मोहनिया विधानसभा सुरक्षित सीट से राजद प्रत्याशी श्वेता सुमन ने नामांकन पर्चा दाखिल किया, कहा- जनता बदलाव के मूड में है
Mohania, Kaimur | Oct 20, 2025 सोमवार की दोपहर 2:30PM बजे मोहनिया विधानसभा सुरक्षित सीट से राजद प्रत्याशी श्वेता सुमन ने नामांकन पर्चा दाखिल किया,श्वेता सुमन ने कहा कि हमारा मुद्दा किसानों का है दवाई,कमाई,पढ़ाई का है।2020 विधानसभा चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा के दल से लड़ चुकी हैं चुनाव श्वेता सुमन ने कहा दीपावली के दिन नॉमिनेशन कर रहे हैं सब कुछ शुभ होगा।