पटेरा: कुम्हारी थाना पुलिस ने जुआ फड़ों पर की कार्रवाई, 11 जुआरी ₹5770 नकद के साथ गिरफ्तार
Patera, Damoh | Oct 20, 2025 कुम्हारी थाना प्रभारी बृजेश पांडे के नेतृत्व में थाना पुलिस ने तीन जगह पर संचालित जुआ फड़ो पर कार्रवाई करते हुए 11 जुआरियो से 5770/- नकद जब्त किए, पकड़े गए सभी जुआरियो पर पुलिस ने 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है कार्यवाही की जानकारी थाना प्रभारी बृजेश पांडे ने आज सोमवार दोपहर 3 बजे मीडिया को दी।