रायसेन: पी एम श्री शासकीय हाई स्कूल सेमरा के बच्चों ने किया मित्तल कॉलेज का भ्रमण
Raisen, Raisen | Sep 15, 2025 पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल सेमरा द्वारा विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत औद्योगिक भ्रमण कराया गया। इस भ्रमण के दौरान छात्रों ने भोपाल स्थित मित्तल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट का विजिट किया।