दरभंगा: पुलिस का एक्शन: NBW गिरफ्तारी, 187 लीटर शराब ज़ब्त, कुर्की-इश्तिहार और ‘ऑपरेशन मुस्कान’ में मोबाइल बरामद
दरभंगा पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक के बाद एक प्रभावी और सख़्त कार्रवाई की गई। इन कार्रवाइयों में गिरफ्तारी, कुर्की, इश्तिहार, शराब बरामदगी, गुम मोबाइल की वापसी और शांति समिति की बैठक शामिल रही। भालपट्टी थाना: माननीय न्यायालय से निर्गत NBW के तहत बलदेव यादव की गिरफ्तारी मोरो थाना: कांड संख्या 118/25 के अभियुक्त मोहन सहनी गिरफ्तार।