गोह: बिलारू मठिया गांव में तीन एनबीडब्ल्यू वारंटी किए गए गिरफ्तार
Goh, Aurangabad | Nov 26, 2025 देवकुंड थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिलारू मठिया गांव से तीन एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार वारंटियों में राजेश पासवान, पारस पासवान व योगेश पासवान है। तीनों वारंटियों के खिलाफ न्यायालय से वारंट निर्गत था और ये सभी फरार चल रहे थे। जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।