करैरा-फरियादी मनोज विश्वकर्मा वार्ड क्र.14 निवासी राम जानकी मंदिर करैरा ने बताया कि मैं भीम आर्मी टमटम यूनियन उपाध्यक्ष हूं मैं 17 दिसंबर को सुबह 05:30 बजे टमटम लेकर एक सवारी को छोड़ने मंडी जा रहा था तभी रास्ते में धीरेंद्र गुर्जर द्वारा टमटम रोकने का प्रयास किया जब नहीं रोकी तो उसके साथी ने मंडी पर आकर मारपीट की,टमटम यूनियन ने करैरा थाने में शिकायत दर्ज की