बज्जू: रणजीतपुरा थाना क्षेत्र में होटल पर चाय बनाते समय हुआ हमला, ₹70,000 लूट का आरोप, रणजीतपुरा थाने में मामला दर्ज
रणजीतपुरा थाना क्षेत्र से मारपीट व लूट का गंभीर मामला सामने आया है। इस संबंध में 18 एसएमडी जगासर निवासी सुंदरलाल पुत्र मनोहरलाल ने पुलिस थाना रणजीतपुरा में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। प्रार्थी ने रिपोर्ट में बताया कि 13 जनवरी 2026 की रात वह एक होटल में मौजूद था। इसी दौरान HR 26 CE 3954 नंबर की गाड़ी से 5–6 लोग होटल पर आए और चाय की मांग की।