सिकंदरा: सिकंदरा मुगल मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली से रोकने के बावजूद श्रद्धालु जान जोखिम में डालकर कर रहे सफर, प्रशासन बेखबर
सिकंदरा कस्बे में माल वाहक वाहनों पर धड़ल्ले से सवारियां ढोई जा रही हैं। मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे सिकंदरा–मुगल मार्ग पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में कई लोगों को यात्रा करते देखा गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि वाहन चालक लोगों की जान जोखिम में डालकर यात्रा करा रहे हैं,लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे।यात्रा करने का वीडियो वायरल हो रहा है।