जबलपुर: पांच दिन पहले ढाबे पर हुए गोलीकांड में आया नया मोड़, सरपंच पति पर चली थी गोलियां, एसपी कार्यालय में दिया ज्ञापन
जबलपुर में 5 दिन पहले हुए एक गोली कांड में नया मोड़ आया है जहां पर ग्राम पंचायत घंसौर की सरपंच पति दुर्गेश पटेल पर थाना भेडाघाट के आकाश ढाबे के बाहर गोली चली थी जिसमे दुर्गेश पटेल गोली लगने से घायल हुआ था लेकिन इस घटना में घायल दुर्गेश पटेल ने ग्राम खमदेही के रहने वाले संग्राम सिंह पर गोली चलाने के आरोप लगाए थे और इस आरोप को झूठा करार दिया !!!