आरोन: आरोन वन विभाग कार्यालय से वनरक्षक की बाइक चोरी, मामला दर्ज
Aron, Guna | Sep 27, 2025 आरोन में वन विभाग कार्यालय से वनरक्षक की बाइक चोरी हो गई। 27 सितंबर को सामने आई जानकारी में फरियादी दयाल भील ने आरोन पुलिस को बताया, बीते रोज रात्रि 11:00 बजे अपनी बाइक रेंज कैंपस में रख दी थी। कमरे में ड्यूटी के दौरान सो गया था। सुबह 6:00 बजे देखा तो बाइक गायब थी। कैंपस में पूछताछ की कोई पता नहीं चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।