करौं: सिरसा के डहरुआ में हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य जल यात्रा, इलाका भक्तिमय
Karon, Deoghar | Oct 31, 2025 करौं प्रखंड के डहरुआ गांव में शुक्रवार 11 बजे बजरंगबली की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शुक्रवार को एक भव्य जल यात्रा निकाली गई। 101 कन्याओं ने झुमरिया तालाब से पवित्र जल भरकर इस यात्रा का शुभारंभ किया। गाजे-बजे और डीजे के साथ निकली इस यात्रा में सैकड़ों भक्तों ने 'जय श्री राम' के जयघोष के साथ शामिल होकर उत्साह और भक्ति का माहौल बना दिया।