बालघाट थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई 15 साल से फरार चल रहे 5000 के इनामी स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार
Todabhim, Sawai Madhopur | Oct 29, 2025
बालघाट थाना पुलिस सांय बुधवार 4: 00 बजे कार्रवाई करते हुए 15 साल से फरार वारंटी को गिरफ्तार किया है आरोपी अपनी पहचान छुपा कर हैदराबाद में मजदूरी कर रहा था डीएसपी ने बताया आरोपी भादौली गांव निवासी पर पुलिस ने 5000 का नाम घोषित कर रखा था आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है SHO ने बताया कि करौली एसपी के द्वारा अपराधियों की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।