पिंडवाड़ा: काला महादेव खेडा के छितरीया फली में युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या, मौके पर पहुंची पुलिस
रोहिड़ा थाना क्षेत्र के काल महादेव खेड़ा के छितरीया फली में पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर युवक ने आत्महत्या कर ली मोरिया राम पुत्र सामीराम ने की आत्महत्या पूर्व भुला सरपंच कन्हैयालाल अग्रवाल की सूचनापर रोहिड़ा थाना पुलिस पहुंची मौके पर पुलिस ने मौके पर बारीक की से जांच पड़ताल कर ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतरवा कर रोहिड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखव