कुलपहाड़: अजनर सहकारी समिति के सचिव पर गंभीर आरोप, किसान ने SDM को दिया ज्ञापन
अजनर क्षेत्र की सहकारी समिति में सचिव पर अनियमितता और मनमानी वसूली के गंभीर आरोप लगे हैं। अजनर निवासी किसान सतीश कुमार तिवारी ने बताया कि उन्होंने 19 नवंबर 2025 को पाँच बोरी यूरिया उर्वरक लेने के लिए अपनी चेक व क्रेडिट बुक समिति सचिव भूप किशोर के पास जमा की थी। आरोप है कि उसी दिन उनकी क्रेडिट बुक पर 1332 रुपये चढ़ाकर उन्हें बकायेदार दिखा दिया गया।