सैयदराजा थाना पुलिस ने शनिवार शाम बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी ग्राम रनिया से की गई। पुलिस के अनुसार यह दोनों अभियुक्त थाना सैयदराजा पर एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में वांछित चल रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्त अनूप कुमार तथा मुन्नीलाल दोनों रनिया गांव के निवासी हैं।