नगर के नर्मदा अस्पताल में आदिवासी महिला की मौत, डेड बॉडी न देने पर पुलिस के हस्तक्षेप के बाद हुआ पोस्टमार्टम
Bhairunda, Sehore | Oct 9, 2025
भेरूंडा के नर्मदा अस्पताल में दुर्घटना में घायल आदिवासी महिला का उपचार के दौरान निधन हो गया। उसके बाद जब परिजन ऑन ने डेड बॉडी मांगी तब अस्पताल का शर्मसार और मानवता को तार तार करने वाला चेहरा उजागर हुआ जब उन्होंने आदिवासी महिला के मृत शरीर को परिजनों को देने से इनकार कर दिया।