कोटद्वार: कोटद्वार में राइफलमैन शहीद सूरज नेगी के अंतिम दर्शनों के लिए उमड़ा जन सैलाब
देश की रक्षा करते हुए कोटद्वार के लालपुर गांव के वीर सपूत राइफलमैन सूरज सिंह नेगी (25 वर्ष) जम्मू-कश्मीर के बारामूला सेक्टर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए। वह गोरखा रेजीमेंट में तैनात थे। जैसे ही यह दुखद समाचार उनके पैतृक गांव पहुंचा पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और गांव का माहौल गमगीन हो गया।