बलरामपुर: भारत नेपाल सीमा से सटे थाना हर्रैया क्षेत्र के सोनपुर गांव में ग्राम सुरक्षा समिति की हुईबैठक
नेपाल बार्डर से सटे हुए थाना हर्रैय्या क्षेत्रांतर्गत ग्राम सोन पुर में 15अप्रैल शाम 4 बजे ग्राम सुरक्षा समिति के लोगों, ग्रामप्रधान, सेवानिवृत सरकारीकर्मचारियों, कोटेदार, रोजगार सेवक आदि की उपस्थिति में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत क्षेत्र में अपराधिक एवं अवैधगतिविधियों व संदिग्ध व्यक्तियों की रोकथाम हेतु बैठक की गई।इस बैठक में ग्राम सुरक्षा समिति, संम्भ्र