बैहर: दीपावली पर्व पर बैहर के पूर्व विधायक ने की गौमाता की सेवा, इसे बताया श्रद्धा, संस्कार और समृद्धि का प्रतीक
दीपावली जैसे पावन पर्व पर जहां हर घर में रोशनी और उत्सव की तैयारी थी, वहीं क्षेत्रीय पूर्व विधायक भगत सिंह नेताम ने इस अवसर को विशेष और प्रेरणादायक बना दिया। उन्होंने आज दीपोत्सव के शुभ अवसर पर गौमाता की सेवा एवं आराधना करते हुए उनका स्नान सोमवार लगभग प्रातः 11 बजे करवाया और दीप जलाकर गौसेवा के माध्यम से दीपावली का आरंभ किया। पूर्व विधायक नेताम ने कहा कि गौम