चरखी दादरी: बिरही कलां व मैहड़ा के बीच माइनर में बाइक सहित मिला युवक का शव, सिविल अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम
बिरहीं कलां व मैहड़ा के बीच स्थित माइनर में मंगलवार को बाइक सहित एक युवक का शव मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां स्वजनों के बयान दर्ज शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों को सौंप दिया गया। मृतक की पहचान पांडवान निवासी 34 वर्षीय विरेंद्र के रूप में हुई है।