रैपुरा: स्थानांतरण से पहले रैपुरा थाना प्रभारी की बड़ी कार्रवाई, शराब तस्कर गिरफ्तार
Raipura, Panna | Jan 10, 2026 थाना रेपुरा पुलिस ने आज शनिवार शाम 6 बजे प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम बघवारकला से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुखबिर सूचना पर की गई कार्रवाई में (30) वर्षीय आरोपी के कब्जे से 479 क्वार्टर (लगभग 86 लीटर) अवैध गोवा व्हिस्की जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 62 हजार रुपये है।