कादीपुर: कादीपुर जूनियर हाई स्कूल में राम कथा के दौरान कथावाचक बाबा बजरंगदास ने श्रोताओं को कथा का रसपान कराया
कादीपुर के जूनियर हाई स्कूल में नवदिवसीय श्री राम कथा के दौरान छठे दिन बाबा बजरंगदास कथा वाचक ने श्रोताओं को गुरुवार शाम लगभग 4:00 बजे कथा का रसपान करना शुरू किया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रोताओं में पहुंचकर कथा का ,रसपान किया