आज दिन के करीब 4 बजे प्रखंड कृषि पदाधिकारी कमलेश झा ने बताया कि प्रखंड कृषि भवन में गेहूं मसूर राई सरसों का बीज अनुदानित दर पर प्रखंड कृषि कार्यालय जलालगढ़ से वितरण हो रहा है किसान को अनुदानित दर पर बीज लेने के लिए किसान पंजीकरण साथ में लाना और खुद आना जरूरी है।