छौड़ाही: मंझौल एसडीएम के औचक निरीक्षण से हड़कंप, दफ्तर से गायब मिले बीडीओ, एसडीएम ने कहा- समय पर आएं
मंगलवार की दोपहर लगभग दो बजे में प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण में मंझौल अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने किया। श्री कुमार के पहुंचते ही प्रखंड कार्यालय अंचल कार्यालय से लेकर विभिन्न कार्यालय में दहशत फैल गया। अनुमंडल पदाधिकारी श्री कुमार की पहली नजर बीडीओ कार्यालय पर परी जहां बीडीओ कृष्ण कुमार अनुपस्थित मिले हैं। यह देख एसडीएम भरक उठे और तुरंत बीड