हरसूद: मनमाने तरीके से बढ़ाया जा रहा बिजली का बिल, पीड़ित ने जनसुनवाई में बताई समस्या
Harsud, Khandwa | Nov 11, 2025 मंगलवार सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक नया हरसूद में आहूत जनसुनवाई में नगर परिषद छनेरा नया हरसूद के वार्ड क्रमांक 8 के एक निवासी ने पहुंचकर विद्युत विभाग द्वारा मनमाने तरीके से बिजली बिल बढ़ा कर दिए जाने की समस्या से परेशान होकर अपनी पीड़ा बताई। वार्ड क्रमांक 8 निवासी राकेश पिता गणेशराम ने हरसूद एसडीएम रमेशचंद्र खतेडिया को आवेदन सौंपा।