नौतन: नौतन के विधायक एवं आपदा प्रबंधन मंत्री नारायण प्रसाद का जगदीशपुर चौक पर भव्य स्वागत, जेसीबी से बरसाए गए फूल
आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री बने नौतन विधानसभा क्षेत्र के विधायक नारायण प्रसाद मंगलवार की शाम करीब 5:45 बजे पहली बार अपने गृह विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। उनके आगमन पर जगदीशपुर चौक पर कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। स्वागत समारोह को खास बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने जेसीबी मशीन से फूलों की वर्षा कर उत्साहपूर्ण माहौल तैयार किया।