मछली शहर विधायक डॉ रागिनी सोनकर ने क्षेत्र भ्रमण कर लोगों के बीच पहुंची जफराबाद विधानसभा के जलालपुर में में करिया सोनकर जी के दो पुत्रों, एक का नवंबर में और एक पुत्र का 2 जनवरी को सड़क दुर्घटना में निधन होने का दुखद समाचार मिला, कल उनके घर पहुंच कर परिवारजनों का ढाढस बंधाया। जलालपूर में ही साधु विश्वकर्मा जी के पुत्र का एक दुर्घटना में निधन हो गया था