बालाघाट: डीएफओ प्रकरण: बालाघाट विधायक को मिली क्लीनचिट, जांच समिति ने कहा शिकायत की पुष्टि नहीं हुई
डीएफओ नेहा श्रीवास्तव द्वारा विधायक अनुभा मुंजारे पर 2-3 पेटी रकम मांगने के लगाए गए आरोपों की जांच में विधायक को क्लीनचिट मिल गई है। वन विभाग की दो सदस्यीय जांच समिति अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक कमलिका मोहन्ता और वन संरक्षक अंजना सुचिता तिर्की ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि किसी भी गवाह ने आरोपों की पुष्टि नहीं की।