बाह: बटेश्वर मेले का औपचारिक समापन, उखड़ने लगे साधु-संतों के तंबू
बटेश्वर में रविवार रात करीब 8 बजे को जिला पंचायत ने प्रसिद्ध बटेश्वरनाथ मेले के औपचारिक समापन की घोषणा की। इसके साथ ही यमुना तट पर डेरा जमाए साधु-संतों के तंबू उखड़ने लगे। एक माह तक चली धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों की इस श्रृंखला के बाद भी मेले में भीड़ का उत्साह बरकरार रहा। ग्रामीण खरीदारी और मनोरंजन के लिए दिनभर पहुंचते रहे। समापन के बाद महामंडलेश्वर ब