रसड़ा: फेफना-रसड़ा मार्ग पर रेलवे फाटक बंद, पूरे दिन यात्री जाम से रहे परेशान
Rasra, Ballia | Nov 9, 2025 फेफना-रसड़ा मार्ग पर रेलवे फाटक संख्या 32-SPL पर मरम्मत कार्य के कारण रविवार सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक फाटक पूरी तरह बंद रहा। इससे बलिया-रसड़ा-मऊ को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मार्ग पर लंबा जाम लगा, सैकड़ों गांवों के लोग प्रभावित हुए। दूर से आने वाले यात्रियों व वाहन चालकों को घंटों इंतजार करना पड़ा। युवा समाजसेवी योगी ने बताया, यह बलिया से मऊ-आजमगढ़ का एकमात्र