खंडवा नगर: खंडवा में 9 नवंबर को बिजली गुल रहेगी, इन इलाकों में तीन घंटे का पावरकट
खंडवा में 11 केवी अशोक नगर फीडर पर मेंटेनेंस के कारण नौ नवंबर 2025 को सुबह नौ से दोपहर बारह बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। प्रभावित क्षेत्र: सिंघाजी नगर, महर्षि आश्रम, पार्थ वेन्यू, सुंदरनगर, प्रेमनगर, भंडारी पब्लिक स्कूल क्षेत्र, त्रंब नगर, हरिहर कुंज भाग एक व दो, विनायक अवेन्यू, स्नेह बालाजी नगर एवं आसपास।है। यह जानकारी शनिवार शाम 6 बजे की है।