निहरी: निहांड़ी निहरी में खुली सिगरेट रखने पर दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज
Nihri, Mandi | Oct 14, 2025 पुलिस थाना धनोटु के तहत पुलिस चौकी निहरी की टीम ने किराना दुकान पर कार्रवाई करते हुए खुली सिगरेट बेचने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। dsp भारत भूषण ने मंगलवार शाम 5 बजे बताया कि निहांड़ी निहरी में एक दुकान की तलाशी के दौरान एक खुला सिगरेट का पैकेट बरामद हुआ, दुकान मालिक से खुली सिगरेट बेचने व रखने संबंधी अनुमति या लाइसेंस नहीं दिखा पाया।