चम्पावत: जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशन में चम्पावत में गड्ढा मुक्त सड़क अभियान तेज़ गति से जारी है
डीएम मनीष कुमार के आदेश के अनुपालन में जनपद चम्पावत में "गड्ढा मुक्त सड़क अभियान" जोर-शोर से जारी है। अभियान के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग NH-09, बापरू के पास पैच वर्क, पीलीभीत चुंगी आदि सड़कों में पैच रिपेयर, और जिले के अन्य प्रमुख मार्गों पर सड़क सुधार के कार्य किए जा रहे हैं। सभी संबंधित रोड एजेंसियां इस अभियान में सक्रिय रूप से लगी हुई हैं।