बलरामपुर: चोरी की घटना निकली झूठ, अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा- लड़की ने छुपाया था घर का जेवर
रविवार शाम 6 बजे अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उतरौला में चोरी की घटना का मामला प्रकाश में आया जिस पर जांच में घर के जेवर घर में ही अलमारी के पीछे मिला है।घर की लड़की द्वारा किसी अन्य तथ्य को छिपाने के लिए यह कृत्य किया गया था