राजगढ़: राजगढ़ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बाल विवाह रोकथाम को लेकर कार्यक्रम आयोजित
राजगढ़ जिला न्यायालय में शुक्रवार दोपहर 2 बजे करीब जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा बाल विवाह के रोकथाम को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में देवउठनी एकादशी पर होने वाले विवाहों में बाल विवाह के रोकथाम को लेकर कार्य योजना तैयार की गई। इस दौरान जिला न्यायालय के न्यायाधीश और सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।