उंटारी रोड थाने की पुलिस ने सड़क किनारे नशे की हालात में अचेत पड़ा युवक को ग्रामीणों की मदद से उसे सुरक्षित घर भेजवाकर मानवता का मिसाल पेश किया है।जानकारी के अनुसार उंटारी रोड थाने के गवरलेटवा पहाड़ पर निवासी सुरेश राम का लड़का नशे की हालात में शिव संपत धाम के निकट देर शाम सड़क पर अचेतावस्था में पड़ा हुआ था। जबकि उसका बाइक बगल में ही खड़ी थी। आसपास की लोगों ने इसक