तामिया: डोडामुआर में बिना बताए घर से गायब हुए 6 बच्चे, पुलिस ने जंगल-पहाड़ से खोजकर परिजनों को सौंपा
तामिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डोडामुआर में बिना बताए 6 बच्चे घर से चले गए जिसकी सूचना कल दिन शनिवार 11 अक्टूबर रात 10 बजे 112 डायल पर इवेंट आया जिस पर थाना प्रभारी आशीष जैतवार पुलिस टीम के साथ रवाना होकर पहाड़ी क्षेत्र और जंगलों में ढूंढने के लिए निकले जहां 6 बच्चे बिना पहाड़ी और जंगल में रात भर थे जिन्हें थाना प्रभारी।