झाबुआ: बैतूल-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर पिटोल पुलिस ने करोड़ों की अवैध शराब पकड़ी, कार्रवाई जारी
Jhabua, Jhabua | Dec 23, 2025 मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे झाबुआ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बैतूल-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर मुखबिर की सूचना पर पिटोल चौकी प्रभारी अशोक बघेल और उनकी टीम ने एक ढाबे के पास से एक ट्रक को घेराबंदी कर जब्त किया है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इस ट्रक में एक करोड़ रुपए से अधिक की अवैध शराब भरी हुई है।