ताखा: ताखा क्षेत्र में मौसम की बेरुखी से किसानों को हुआ नुकसान, जिला प्रशासन अब कराएगी नुकसान का सर्वे
Takha, Etawah | Nov 2, 2025 *इटावा जिले के ताखा छेत्र में मौसम के बेरुखी से किसानों का नुकसान, जिला प्रशासन अब कराएगी किसानों के नुकसान का सर्वे* आपको बताते चले मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर कभी तेज कभी मध्यम गति से बारिश हो रहा है जिसके चलते किसानों की फसल पूरी तरह से प्रभावित हो गई है खासकर धान की फसल जो किसान अपने खेतों में काट कर रखे हुए थे