मंसूरचक: प्रखंड के नैपुर मानशाही गांव में श्री सत चंडी महायज्ञ का शुभारंभ
प्रखंड के नैपुर मानशाही गांव में श्री सत चण्डी महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। यज्ञ में कथा वाचक डॉ पुंडरीक शास्त्री जी महाराज ने कहा कि मनुष्य को अपनी जन्मभूमि कभी नहीं भूलनी चाहिये। मंसूरचक। निज संवाददाता,प्रखंड क्षेत्र के नैपुर मानशाही गांव में श्री चंडी महायज्ञ का शुभारंभ शनिवार को हुई। महायज्ञ का शुभारंभ से पूर्व 151 कुमारी कन्याओं द्वारा भाव्य कलश यात्रा निकाल