जसवंतनगर: ग्राम सिरहौल नहर पुल के पास सड़क पर पुलिस मुठभेड़ के बाद एक हिस्ट्रीशीटर आरोपी को किया गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
अंतर्जनपदीय हिस्ट्रीशीटर अभिमन्यु यादव उर्फ राजा उर्फ हनी को जसवंतनगर पुलिस ने ग्राम सिरहौल नहर पुल के पास से कचौरा बाईपास मार्ग की सड़क पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। आरोपी को पैर में गोली लगी, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, मोबाइल फोन, नकदी और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।