बाराबंकी पुलिस ने शनिवार करीब 1 बजे महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए 'मिशन शक्ति फेज-5' के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर जनपद के सभी थानों में संचालित मिशन शक्ति केंद्रों की महिला अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में चलाया गया।