ब्रह्मपुर: महाजी डेरा में पुलिस-तस्कर मुठभेड़ मामले में अभियुक्त गिरफ्तार, शराब छुड़ाने को लेकर हुई थी फायरिंग
ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के जवही दियर स्थित महाजी डेरा में शराब बरामदगी को लेकर कुछ दिनों पूर्व हुई पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़ मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को शनिवार की सुबह 6 बजे गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान नोनिया डेरा के चंदन नोनिया पिता जयराम नोनिया के रूप में हुई है।