गाडरवारा: गाडरवारा तहसील में खाद न मिलने से परेशान किसानों ने किया रोड जाम
मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तहसील के अंतर्गत साली चौका के पास, किसानों द्वारा खाद न मिलने के कारण। किसानों ने रोड जाम कर दी जिसकी जानकारी हमने ली। साली चौका बसुरिया रोड , शासकीय वेयरहाउस डांग में खाद न मिलने पर किसान नाराज हुए, रोड जाम कर दी प्रशासन से मांग रखी बिगड़ी व्यवस्थाठीक हो। आज मंगलवार के दिन।