गुन्नौर: गांव बगढ़ेर निवासी युवक ने रंजिश के चलते दो लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया, पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज
धनारी थाना क्षेत्र के गांव बगढ़ेर निवासी बृजेश कुमार ने रविवार शाम करीब बजे पुलिस को तहरीर कर बताया कि वह बाइक से कस्बा धनारी जा रहा था। आरोप है कि तभी पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही दो लोगो ने रास्ते घेर कर मारपीट की और मोके से फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस में तहरीर के आधार राधे और ललतेश के खिलाफ की रिपोर्ट दर्ज।