कैंपियरगंज: मझौना गांव में लूट और हमले की घटना के बाद दहशत का माहौल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
कैंपियरगंज क्षेत्र के मझौना गांव में हुए लूट और उसके बाद हमले की घटना से गांव में दहशत का माहौल है। गांव के राघवेन्द्र मिश्रा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 16 नवंबर की दोपहर लगभग एक बजे वे पशु के लिए चोकर खरीदने बाइक से नेतवर बाजार जा रहे थे। इसी दौरान मझौना ट्यूबवेल के आगे गांव के ही शुभम मिश्रा और सत्यम मिश्रा सड़क के बीच खड़े थे।