चम्बा: चंबा सदर के विधायक नीरज नैय्यर ने कैला का दौरा किया
Chamba, Chamba | Sep 16, 2025 चंबा सदर के विधायक नीरज नैय्यर ने कैला का दौरा किया। उन्होंने यहां पर भारी बारिश के चलते हुए नुकसान का जायजा लिया। कैला में बारिश की वजह से जहां लोगों के घरों में मलबा घुसने से उन्हें नुक़सान हुआ है तो वहीं खेतों में भी पानी भरने से फसलों को काफी नुक़सान हुआ है। इसके अलावा क्षेत्र की सड़कें भी क्षतिग्रस्त हुईं हैं।