हनुमानगढ़: राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के तहत घर, भूखण्ड और निर्माणाधीन साइट में लार्वा मिलने पर भवन मालिकों को नोटिस दिए जाएंगे
मौसम में बदलाव के साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें सक्रिय होकर घरों एवं सार्वजनिक स्थानों पर मच्छरजनित लार्वा की जांच कर उन्हें नष्ट कर रही है। साथ ही फोगिंग, एंटीलार्वा गतिविधियां और जनजागरुकता गतिविधियों में भी तेजी लाई गई है। जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों सहित समस्त स्वास्थ्यकर्मी भी फील्ड में उतरकर व्यापक सर्वे और आमजन को जागरुक कर रहे हैं।